यहां कभी भूल कर भी मत जाना ये बहुत बड़े फ्रॉड है चीटर है । उनका काम ही है कस्टमर को अपनी बातों से फ़साना ये full traind है customer फ़साने में specially Ms Tabassum rizvi. यह दावा करते हैं कि इनके प्रोडक्ट और services 100% रिजल्ट मिलता है पर ऐसा कुछ नहीं सब कुछ झूठ है फ्रॉड है । ये आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ करते है और पैसे भी लूट लेते है।
मैंने vlcc का Facebook पर विज्ञापन देखा उसमें कुछ ऑफर्स थे इसे देखकर मैं बेटी के हेयरकट करवाने के लिए वहां गई उन्होंने उसके बालों में हल्का डैंड्रफ देख उसे एंटी डैंड्रफ ट्रीटमेंट लेने के लिए कहा जो की बहुत ही महंगा था पर उन्होंने मुझे अपनी बातों में फंसाकर100% रिजल्ट का दावा करके जबरदस्ती पैकेज दिलवाया जो 6 sittings में होना था पर अभी तक 5 sitting होने के बाद भी मेरी बेटी के बालों समस्या हल नहीं हुई उल्टा उसके बाल बहुत झड़ना शुरू हो गए रफ हो गए और डैमेज हो गए और पतले भी हो गए।
मुझे उन्होंने 10 sittings का Gylcea facial treatment का package दिया था जिसकी 3 sittings होने के बाद भी 1% भी फ़ायदा नही हुआ बल्कि treatment के बाद चेहरे पर छोटे छोटे दाने निकल आते थे जबकि मेने उन्हें बताया था कि मेरी skin sensetive है बाद में पता चला कि उनके पास वो प्रोडक्ट ही नहीं है जिसका package दिया गया था ।
मुझे slimming ट्रीटमेंट के 2 package और दिये थे जिसमें उन्होंने बिना वर्कऑउट ओर डाइटिंग के 100% 10 kg weight loss 80 days में होगा बताया। पर first सिटींग में ही समझ आ गया इनका झूट treatment के पहले weight नापते थे फ़िर ट्रीटमेंट के बाद यूरिन पास करने के बाद ही weight लेते थे और record करते थे जो कि 100g या 200g वजन कम हो जाता था जो किसी का भी बिना कुछ करे ही हो जाता हैं पर घर आने के बाद बढ़ जाता था मेरे पास भी घर मे weight machine है जिससे इनकी tricks का पता चला और मेरा वजन पहले से ज्यादा बढ़ भी गया है। ये सब services मेरे बजट से बाहर थीं फिर भी उन्होंने मेरे बार-बार मना करने पर भी जबरदस्ती कुछ पेमेंट क्रेडिट कार्ड से और कुछ पेमेंट Bajaj finance से करवाये क्योंकि उन्हें अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस सेल करने की बहुत अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है कस्टमर्स को psychological trick से सोचने का मौका नहीं देते और कस्टमर फस जाते हैं मगर ना तो इनकी सर्विस में और ना ही उनके प्रोडक्ट में कोई दम है सब बकवास है।
Tag: VLCC Health Care
It was very disappointing today as VLCC offered me two times once a week ago for Jammu center and second some days before for Srinagar and make me visit a saloon which surprised me as it was for ladies and all executives having less or more information made me suffer as I traveled almost 120 km to reach center and
finally, I had to return back with the loss of almost 300INR and my full day not worth more than 1000INR so would be greatly thankful if you can understand my concern and revert me back
VLCC Health Care Customer Care Service